चित्तौड़गढ़। 21 से 23 दिसम्बर को सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय वाॅलीबाॅल जूनियर प्रतियोगिता के लिए पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम रवाना हुई।
सचिव लालसिंह डूडी ने बताया कि राजस्थान एवं जिला वाॅलीबाॅल संघ के तत्वावधान में 49वीं जूनियर राज्य स्तरीय वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता सीकर में आयोजित की जा रही है जिसमें भाग लेने के लिए चित्तौड़गढ़ से महिला एवं पुरुष की टीम को मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, सिंहपुर सरपंच अंकित राव एवं घनश्याम भांड कपासन ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रवाना हुई टीम में पुरुष टीम में प्रणव कप्तान, राजमल, आदित्य, विकास, आदित्य, निखिल, यथार्थ, चितवन, वीरेन्द्र सिंह, प्रियांशु, सत्यम, मयंक तथा महिला टीम में मुस्कान कप्तान, अक्षिता, हर्षिता, नितिशा, रितिका, रिशिका, सोनू, वर्षा, पायल, इरहम, भावना, नन्दिनी सम्मिलित रही।
0 टिप्पणियाँ