निर्वाचन आयोग के कदम को जन चेतना मंच का समर्थन

  
चित्तौड़गढ़। जनचेतना मंच राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला अध्यक्ष एस के शर्मा, तहसील अध्यक्ष सत्य नारायण सिकलीघर नगर अध्यक्ष राधेश्याम लड्ढा, महिला प्रांतीय अध्यक्ष राजश्री गांधी व प्रांतीय महिला महामंत्री कल्याणी दीक्षित ने चुनाव आयोग द्वारा रिमोट वोटिंग सिस्टम के माध्यम से शहर से बाहर रहने वाले भी वोट कर सकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना कर इसे जल्दी से जल्दी प्रभावी करने का आग्रह किया हे ।मंच के प्रांतीय महामंत्री दिनेश खत्री के अनुसार जन चेतना मंच राजस्थान ने विगत 8 वर्षो में चुनाव सुधार, एक देश एक चुनाव तथा  अनिवार्य मतदान कानून  बनाने को लेकर कई अभियान चलाए था संगोष्ठियों के माध्यम से चर्चाएं आयोजित की है। लेकिन अब शीघ्र ही इन विषयों को लेकर प्रांत व्यापी आयोजन किए जायेंगे।  ग्राम स्तर तक जन जागृति के माध्यम से आम जन से भी व्यक्तिगत संकल्प अनिवार्य मतदान को लेकर कराया जायेगा। मंच का मानना हे कि विधायक निर्वाचन के बाद दल बदलने पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगानी चाहिए ताकि आम मतदाताओं की भावनाओं को ठेस नही पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ