पुष्पेन्द्र दोबारा बने पटवार संघ के जिलाध्यक्ष


प्रतापगढ़, (हरीश जटिया)। राजस्थान पटवार संघ जिला शाखा प्रतापगढ़ के चुनाव पद्मावती रिसोर्ट में संपन्न हुए। गौरतलब है कि पटवार संघ के चुनाव प्रति 3 वर्ष में होते हैं। संगठन के कुल 7 पदों में से अध्यक्ष एवं मंत्री के पदों पर निर्वाचन हुआ एवं शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। अध्यक्ष पद पर पुष्पेन्द्र मीणा विजेता रहे जिन्होंने रितिक शर्मा को 7 मतों के अंतर से हराया तथा मंत्री पद पर प्रभुलाल मीणा विजेता रहे जिन्होंने धर्मेंद्र जाटव को 11 मतों के अंतर से हराया। एवं शंकरलाल मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अर्जुन भोई उपाध्यक्ष, प्रशांत मेनारिया संयुक्त मंत्री, दीपिका जोशी संगठन मंत्री, आशाराम मीणा कोषाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उक्त चुनाव निर्वाचन अधिकारी गणेश बरोड़ (जिलाध्यक्ष बांसवाड़ा) एवं बक्सु डामोर द्वारा संपन्न करवाया गया तथा चुनाव पर्यवेक्षक दिलीप दक, एवं राजूसिंह रहे।
निर्वाचन के उपरांत सौमित्र दाधीच जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों को पटवार संघ के विधान के अनुसार शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर नायब तहसीलदार शंकरलाल मईड़ा, नवीन जैन, गिरदावर घनश्याम टेलर, दीपक मराठा, लच्छीराम मीणा, उदयलाल कुमावत, कमलेश मेनारिया, मिर्जा हमीद बेग, खेमराज मीणा आदि के साथ ही प्रतापगढ़ जिले के समस्त पटवारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ