अभाविप एव छात्रसंघ ने पीजी कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ (सलमान)। पीजी महाविद्यालय में अनधिकृत तरीके से द्वार खोलने के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
इसके बारे में जानकारी देते हुए छात्र संघ उपाध्यक्ष परमानंद धाकड़ व ईकाई सचिव प्रकाश गाड़री ने बताया की प्रांत सह मंत्री रतन वैष्णव के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। 
वही इस बारे में वैष्णव ने कहा कि जानकारी मिली है कि महाविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन व चित्तौड़गढ़ नगर परिषद प्रशासन महाविद्यालय में अनाधिकृत तरीके से एक अन्य द्वार खोलने की फिराक में है। अभी कुछ समय पहले राज्य सरकार के निर्देश पर महाविद्यालय में रसोई खोली गई। अब उस रसोई के लिए अलग से द्वार खोलने की तैयारी चल रही है। महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पहले ही तीन द्वार बने हुए हैं। नया द्वार खोलने पर एबीवीपी, छात्र संघ व महाविद्यालय के विद्यार्थी पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने बताया की राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसी अन्य कॉलेज में इस प्रकार की कोई भी रसोई नहीं खोली गई। चित्तौड़ में राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय में जो रसोई खोली गयी और अब उस रसोई के सहारे एक ओर द्वार खोलने की फिराक में हैं। अभाविप एव छात्र संघ इसके विरोध में आमरण अनशन पर बैठेगा। इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष परमानंद धाकड, कमल प्रजापत , जयंत शर्मा, गणपत मेघवाल, गोवर्धन योगी, हार्दिक सेठीया, सुनिल राठौर,राजेश गाडरी, बबलू माली, पुजा शर्मा, हिना मेनारिया, खुशी पांडेय, राहुल सुखवाल, हरीश जांगिड, दिपक मौड आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ