चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुरा में शिरडी उपस्वास्थ्य केंद्र 41 लाख, मिनी सचिवालय पंचायत भवन 35 लाख, महिला स्नानागार एवं सामूदायिक भवन 20 लाख की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन समारोह राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में मिनी सचिवालय भवन का उद्घाटन, नवनिर्मीत उपस्वास्थ्य केंद्र सिरडी का उद्घाटन, नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सामूदायिक भवन एवं महीला स्नानागार का शिलान्यास नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का शुभारंभ राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाडावत के मुख्य आतिथ्य में मानपुरा में आयोजित हुआ। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर कायाकल्प किए जाने का काम किया जा रहा है। इसी तरह अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि गांव मिनी सचिवालय का नया भवन निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीणों को सुविधा होगी। छोटे-छोटे कामों के लिए जैसे जन्म प्रमाण पत्र, मत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, विधवा पेंशन आवेदन, आवास योजना आवेदन आदि जिनकी योजनाओं का लाभ पात्रता सूची के अनुसार मिलता रहेगा। जनता की समस्याओं को जनप्रतिनिधि पंचायत भवन में सुनकर उनका निराकरण करेंगे। सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। मेरे लिए कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। इसलिए कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबोधन में मानपुरा सेमलपुरा में 2 करोड 47 लाख रुपए की किसान कर्ज माफी एवं 69 करोड़ 70 लाख की राशि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की 38 ग्राम पंचायत में किसानों का ऋण माफ राज्य सरकार ने किया जिसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सिरडी में उपस्वास्थ्य केंद्र खुलने से प्राथमिक उपचार की ग्राम वासियों को सुविधा प्राप्त होगी सामुदायिक भवन एवं महिला स्नानागार निर्माण होने से स्थानीय लोगों को उपयुक्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा एवं गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कर्मोन्नत होने से विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए दूरस्थ स्थान पर नहीं जाना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह चुंडावत ने की। सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र रैगर, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी रैगर, सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, पाल सरपंच श्यामलाल ढोली, अभयपुर जीएसएस अध्यक्ष शैतान सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, शांतिलाल धाकड़, डीएमएफटी भेरूदास वैष्णव, उदयलाल रैगर, गंगाराम धाकड़, विजय सिंह, देवीलाल जाट, सेमलपुरा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, अभयपुर सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, पूर्व जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी, कनिष्ठ अभियंता मीनाक्षी, यूआईटी के रमेश चन्द्र बलाई सहित अन्य सेकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ये जानकारी सरपंच कंकू देवी रैगर ने दी। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गांछा ने किया।
0 टिप्पणियाँ