चित्तौड़गढ़। खटीक समाज द्वारा राजस्थान के छात्रों के लिए जयपुर में बनाये जा रहे छात्रावास के लिए चित्तौड़गढ़ के अखिल भारतीय खटीक समाज जिलाध्यक्ष कानजी खटीक गोल्डमेन ने 13 लाख 51 हजार रुपये का सहयोग किया।
जानकारी देते हुए जनरल सेक्रेटरी कालूराम खटीक ने बताया कि झालाना डूंगरी स्थित खटीक छात्रावास में आयोजन समिति के कार्यक्रम में धौलपुर, करौली सांसद मनोज राजोरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर के साथ कानजी गोल्डमैन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के कानजी खटीक ने पूर्व में 11 लाख एवं आवश्यकता होने पर 2 लाख 51 हजार का सहयोग देकर समाज को गौरवान्वित किया साथ ही विश्वास दिलाया कि शिक्षा के लिए मैं अपना सब कुछ दान देने के लिए तैयार
और तत्पर है। ताणा निवासी नारायण लाल इंडेन गैस ने भी 1 लाख 51 हजार का सहयोग दिया। करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया ने समाज से आह्वान किया कि प्रतिमाह 100 रुपए अंशदान देकर हम समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि जब भी आवश्यकता पड़े समाज को संगठित और सामुहिक निर्णय के साथ समाज का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए लोगों ने सहयोग से एक करोड़ 21 लाख रुपए एकत्रित हुए।
छात्रावास कार्यकारिणी में अध्यक्ष भगवान सहाय परिडवाल, महामंत्री राजेश नागोरा, कोषाध्यक्ष कमल खटीक निर्वाचित हुए। चित्तौड़गढ़ से बसंतीलाल चावला, कालूराम खटीक, सुरेश खोईवाल, रोहित बोरीवाल, राकेश खोईवाल, सुरेश चंद दायमा, नारायण लाल ताणा सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ