जंबूरी में भाग लेने के लिए भदेसर से 18 सदस्य दल रवाना


भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़ @शैलेन्द्र जैन)। 4 जनवरी से 10 जनवरी तक जोधपुर पाली से सटे निंबली गांव में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए भदेसर में संचालित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल से 18 छात्र-छात्राओं का दल सोमवार प्रातः रवाना हुआ। विद्यालय के संस्था प्रधान हिमांशु जानी ने बताया कि राजस्थान की मेजबानी में आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय जंबूरी में 35000 स्काउट के छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में भदेसर उपखंड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल से 9 छात्र एवं 9 छात्राओं का 18 सदस्यीय दल सोमवार को प्रातः रवाना हुआ। इस दल को विद्यालय प्रांगण से महावीर इंटरनेशनल शाखा के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी शैलेंद्र जैन व भामाशाह शीतल डाड के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक गजेंद्र लोढा, अनीता लोढ़ा गजा कुंवर राठौड़, अनीता गहलोत, सोहन लाल मीणा, रतन गुर्जर सहित विद्यालय के स्काउटर हेमेंद्र जानी गाइडर मंजू कुमारी तेज सिंह जादव स्टाफ एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ