कांस्टेबल भर्ती 2021 : अनुपस्थित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण 16 से 20 जनवरी तक


जयपुर। राजस्थान पुलिस की सीआईडी आईबी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 में पूर्व में निर्धारित दिनांक पर अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पुलिस मुख्यालय में किया जा रहा है।
पदेन महानिरीक्षक पुलिस पुलिस आसूचना परम ज्योति ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती 2021 में सीआईडी आईबी जयपुर में चयनित कॉन्स्टेबल सामान्य के 206, चालक के 34 एवं खेल कोटा के 6 अभ्यर्थियों को वरिष्ठता क्रम में 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक पूर्व में स्वास्थ्य परीक्षण हेतु इंटेलिजेंस प्रशिक्षण अकादमी जयपुर में बुलाया गया था।
नियत की गई इन तिथियों पर अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उक्त अभ्यार्थी अपने समस्त मूल दस्तावेज लेकर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 16 से 20 जनवरी तक पुलिस मुख्यालय राजस्थान की छठी मंजिल स्थित कमरा नंबर 644 में उपस्थित हो सकते हैं। इसके पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति से वंचित किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ