भदेसर, (माय सर्कल न्यूज़ @शैलेंद्र जैन)। सरकार के द्वारा जारी इंस्पायर अवार्ड सूची के तहत भदेसर उपखंड क्षेत्र के भावनाथ की खेड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के 4 विद्यार्थियों का चयन होने एवं एवं पूरे उपखंड में प्रथम रहने पर ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त की। भावनाथ की खेड़ी निवासी रणसीह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के संस्था प्रधान छगनलाल मीणा, सहायक प्रधानाध्यापक मनोज टाक, कैलाश फुलवानी एवं अन्य स्टाफ साथियों के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंस्पायर अवार्ड में कस्बे सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के मनोज टाक ने बताया कि विद्यालय के सुरेंद्र सिंह, रविनाथ, कृष्ण पाल सिंह एवं सुमन नाथ ने यह पारितोषिक जीता है, ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को बधाई दी।
0 टिप्पणियाँ