सांवलियाजी विद्यालय का राज्य स्तरीय गठित दल ने किया दौरा

सांवलियाजी (उमेश तिवारी)- पीएम श्री विद्यालय चयन योजना के तहत ब्लॉक भदेसर में प्रथम चरण में बेंच मार्क चयनित 6 विद्यालयों का विभाग द्वारा गठित टीम ने गुरुवार को सघन दौरा कर भौतिक सत्यापन किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने जानकारी देते हुए बताया की पीएम श्री विद्यालय योजना की बेंच मार्क सूची के अनुसार 42 विद्यालयों ने प्रारंभिक स्तर पर आवेदन किया। जिसमें से चयनित राउमावि भदेसर, मंडफिया, बानसेन, उच्च प्राथमिक विद्यालय भाटों का मिन्नाणा, कुरेठा तथा प्राथमिक विद्यालय भेरू खेड़ा का भौतिक सत्यापन विभागीय दल द्वारा किया गया। भौतिक सत्यापन दल में रमसा के सहायक निदेशक रामदयाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा मुख्यालय राजेंद्र कुमार शर्मा, दल सदस्य योगेश कुमार अडानिया, तेजकरण बहेडिया ने सर्वप्रथम श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भदेसर पहुंचकर नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा से पीएम श्री विद्यालय योजना से संबंधित जानकारी एवं सूचनाएं लेकर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही संपादित की। सीबीईओ सालवी ने बताया कि भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तैयार होने पर ब्लॉक के एक उच्च माध्यमिक एवं एक प्राथमिक विद्यालय का चयन पीएम श्री योजना के तहत चैलेंज मोड पर किया जाएगा। प्रत्येक ब्लॉक से दो चयनित विद्यालयों में केंद्र सरकार की योजना अनुसार मूलभूत सुविधाओं के लिए मिशन मोड के तहत विद्यालय में नवीन कक्षा कक्ष निर्माण, मरम्मत कार्य, वोकेशनल कोर्स, टिंकरिंग लैब निर्माण सहित विद्यालय के विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इस अवसर पर एससीबीईओ हेमंत कुमार जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, मोहन लाल कीर, रामेश्वर लाल जाट उपस्थित रहे। टीम ने बाद में मंडफिया, बानसेन, कुरेठा, भेरू खेड़ा, भाटों का मिन्नाणा विद्यालय में पहुंचकर योजना के बारे में चाही गई सूचनाएं प्राप्त कर भौतिक सत्यापन का कार्य संपन्न किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डफिया सांवलियाजी में भौतिक सत्यापन करने के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र बेरवा, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के सदस्य ममतेश शर्मा, ग्राम पंचायत मण्डफिया सांवलियाजी की सरपंच शमीम बानो, वार्ड पंच उमेश तिवारी, दशरथ खटीक, वार्ड पंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल खटीक, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, मेलनर्स प्रथम फारुख मोहम्मद सहित विद्यालय के सभी स्टाफ कर्मी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ