श्री गंगेश्वर में भागवत कथा में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का रहेगा आकर्षण का केंद्र


 प्रतापगढ़, (माय सर्कल न्यूज़ @हरीश जटिया)। श्रीमद् भागवत सेवा समिति बम्बोरी रघुनाथपुरा के सयुंक्त तत्वावधान में श्रीगंगेश्वर महादेव की पावन भूमि में श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन सोमवार को साध्वी रितु पांडे ने बताया कि कुछ क्षण राम नाम के लिए निकाले, जितना भोजन जरुरी है, उतना ही हरि भजना भी जरुरी है। साध्वी ने नारी न होती तो राम रावन युद्ध न होता, नारी न होती तो महाभारत नहीं होती, वही दुसरी ओर नारी सुलोचना व सावित्री, अनुसुइया जैसी भी पैदा हुई जिन्होंने नारी जाति का गौरव बढाया। आज मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग व आकर्षक झाकियां सजाई जायेगी। गंगेश्वर मंडल प्रवक्ता किशन जणवा ने बताया कि भागवत कथा प्रतिदिन सुबह 11:30 बजे से 3:30 बजे तक दिनांक 13जनवरी तक श्री गंगेश्वर रंगमंच पर आयोजित होगी।कथा समाप्ति के पश्चात महाआरती व महाप्रसाद का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ