Type Here to Get Search Results !

केंद्रीय मंत्री ने चित्तौड़गढ़ पुरातत्व विभाग को सौंपी भगवान नटराज की मूर्ति


चित्तौड़गढ़। केंद्रीय संसदीय मामलों और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को कुंभा महल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लंदन से वापिस लाई गई भगवान नटराज की प्राचीन मूर्ति स्थानीय पुरातत्व विभाग को सौंपी। उन्होंने जौहर शिलालेख का लोकार्पण किया। साथ ही, पुरातत्व विभाग द्वारा तैयार की गई स्मारिका का विमोचन भी किया। 
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेशों से मूर्तियों को वापस लाने के प्रयासों में सरकार को काफ़ी सफलता मिली है। सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होंने चित्तौड़गढ़ किले पर रोप वे के निर्माण हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से जल्द स्वीकृति दिलवाने की बात भी कही।
इस अवसर पर एएसआई के अपर महानिदेशक आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नटराज की मूर्ति को 1998 में बडोली के शिव मंदिर से चोरी कर लंदन के संग्रहालय में बेच दिया गया था। सरकार के प्रयास से 2020 में इसे वापिस भारत लाया गया और आज चित्तौड़गढ़ को सौंपा जा रहा हैं।
इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, प्रधान देवेंद्र कुंवर, संस्कृति मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी संयुक्ता मुद्गल, पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अपर महानिदेशक आलोक कुमार त्रिपाठी, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, महंतगण, एएसआई और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad