चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंभूपूरा में 3 करोड़ के विकास कार्यों का पाटनिया से शंभूपुरा नवीनीकरण सड़क का शिलान्यास, पाटनिया से केसरपुरा सड़क का निर्माण का शिलान्यास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटनिया में डीएमएफटी मद योजना के अंतर्गत 2 कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया चंबल परियोजना के 20 करोड़ रूपए राशि के कार्य इस ग्राम पंचायत में खर्च होंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमे ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा विशिष्ठ अतिथियो में लीला बाई जाट, पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के सुरेश जाट, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस शांतिलाल डांगी, उपाध्यक्ष रामस्वरूप जाट, इकाई अध्यक्ष मनोहर जैन कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ संचालन महेंद्र शर्मा ने किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सभी क्षेत्रों में सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में चंबल परियोजना से विकास की गंगा बह रही है। राज्य सरकार ने कोरोना के दौरान भी विकास की गति को रूकने नहीं दिया। शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सिंचाई, सडक़, नगरीय विकास व खेलकूद विकास के साथ समाज के सभी कमजोर तबकों को पेंशन, कर्मचारी वर्ग के लिए पुरानी पेंशन योजना जैसे अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं पर धरातल पर काम हो रहा है, राज्यमंत्री ने स्थानीय विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा है की पिछले चुनावों में हम सब ने देखा भाजपा प्रत्याशी जीतने के लिए जनता से खूब झूठे वादे करता है लेकिन जीतने के बाद उन वादों का क्या होता है कोई नहीं जानता। विकास के बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन चुनाव के बाद इन दावों और वादों का क्या हुआ एक भी बड़ी योजना इस विधानसभा क्षेत्र के लिए नही ला सके कुछ तो विकास के वादे महज़ जुमले बन कर रह गए, हमने चुनाव हारने के बाद भी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने संबोधन में कहा है भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है की हमारी सरकार ने 4 वर्षों में जो कार्य किए है जो हमारे क्षेत्र में जो काम हुए हैं हमे एक श्वेत पत्र जारी करके भारतीय जनता पार्टी के जो लोग है जो बोलते ज्यादा करते कम है उनसे मुंह तोड़ सवाल जवाब करने पड़ेंगे की आपने शासन में क्या काम किया, भाजपा विधायक पर तंज कसते हुए कहा की वो मुख्यमंत्री को पत्र लिखते है की किसानों को इतने घंटे बिजली दो आपने कितनी बिजली दी कहते है बिल कम करो तुमने क्या किया हमारे मुख्यमंत्री ने बिल जीरो कर दिए जब तक इनकी कलाई नही खोलेंगे जब तक वास्तविकता सबके सामने नहीं आएगी यह लोग झूठ बोल बोलकर जनता को गुमराह करते है भाजपा वालो को पूछो की उनके विधायक ने क्या क्या है फैक्ट्री प्रबंधन को डरा धमकाकर मारपीट करके अपने चेहतो को ठेके दिलाना विधायक का काम नही है उनका काम है जनता के दुःख दर्द को समझना जनता की तकलीफ को दूर करना जब तक यह हम आमजन को नहीं बताएंगे तब तक सच्चाई सामने नहीं आएगी भाजपा जनप्रतिनिधियों के झूठ को बेनकाब करो।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नगजीराम जाट, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री करण सिंह सांखला, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, भंवरलाल धाकड, सरपंच प्रतिनिधि कालूलाल जाट, ऋतुराज सिंह ओछड़ी, युवा नेता विक्रम जाट, एनएसयूआई के कविश शर्मा, अविनाश जाट, पंचायत राज के आजाद पालीवाल, भेरूदास बैरागी, शांतिलाल डांगी, किरण डांगी, पार्षद रणजीत लोट, शैलेंद्र सिंह शक्तावत, आरके चौधरी, मदन सिंह फोजी, बंशीलाल मुंदड़ा, इंद्र सिंह भगवतीलाल पोरवाल, बलवंत जाट, ओम प्रकाश जाट, राजेश पूनिया, लालसिंह जाट, अंबालाल सालवी, सुरेश पूनिया, राजू जटिया, अकरम हुसैन सावा, भेरुलाल जाट, रामनारायन जाट, मुकेश जाट, चेतन पूनिया, सुनील शर्मा, प्रहलाद जाट, रतन भील, रतन सालवी, रतन जटिया, राहुल सालवी, राहुल जाट, विशाल चौधरी, धर्म सिंह जाट, भेरुलाल जोशी, नीलेश, सुनील जाट, रतनलाल जाट, प्रभुलाल गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम वासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ