चित्तौड़गढ़। वंडर सीमेंट में मंगलवार को बॉयलर ऑपरेटर के होपर से गिरने से मौत हो गई हैं। मृतक के परिजन व तेली साहू समाज के लोग वंडर सीमेंट के गेट पर पहुंच मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुढ़ निवासी राजेश तेली पिता बद्री शंकर तेली वंडर सीमेंट में बॉयलर एसिस्टेंट के पद पर था।
मंगलवार को राजेश होपर से नीचे गिर गया जिसे वंडर सीमेंट के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस से उदयपुर एमबी अस्पताल ले जाया गया। इधर परिजनों ने आरोप लगाया कि वंडर सीमेंट के होपर से गिरने के बाद राजेश ने वही मौके पर दम तोड़ दिया और उदयपुर अस्पताल में डेट बॉडी पहुंचाई हैं। मृतक के परिजनों व तेली साहू समाज के बड़ी संख्या में लोग वंडर सीमेंट के गेट पर एकत्र हो गए और मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
परिजनों व साहू समाज ने सीमेंट फेक्ट्री प्रबन्धन से मृतक के घर से स्थाई नौकरी,
मृतक की लड़की की पढाई एवं पढाई पुर्ण होने पर नौकरी लगाने, मुआवजा राशी एक करोड़ दस लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। निम्बाहेड़ा सदर पुलिस थाना से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा हैं। शव उदयपुर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ हैं।
0 टिप्पणियाँ