चित्तौड़गढ़। जेसीआई क्लब चित्तौड़गढ़ के सदस्यों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलोदा का अवलोकन किया। विद्यालय प्रभारी संजय रजक ने बताया कि जेसीआई क्लब चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष श्रेयांश सिसोदिया, सचिव बीके डाड, संयुक्त सचिव अखिल अब्बानी, कोषाध्यक्ष प्रतीक सिसोदिया, सह कोषाध्यक्ष अमन सुवालका, सदस्य गौरव दासानी ने विद्यालय की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ से वार्तालाप करके समस्याओं की जानकारी ली तत्पश्चात क्लब के सदस्यों ने विद्यालय की अति आवश्यक समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करने हेतु आवश्यक संसाधन जुटाकर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जेसीआई अध्यक्ष ने विद्यालय के प्राकृतिक हरीतिमा, सौंदर्यीकरण की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जोगेन्द्र सिंह राणावत के नेतृत्व में सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता कैलाश मेनारिया, गोपाल स्वरूप टांक, शिक्षक गोविंद प्रताप सिंह, मुरारी लाल वर्मा, किरण पुरोहित, सुनीता जोशी, कौशल्या टेलर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ