केंद्रीय सहकारी बैंक के चौकीदार ने बैंक में किया सुसाइड

बस्सी। (माय सर्कल न्यूज़ @गोपाल खटीक)। बस्सी कस्बें के पुराने बस स्टैंड पर स्थित केंद्रीय सहकारी बैंक के चौकीदार ने आज सवेरे बैंक परिसर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार बैंक के चौकीदार रमेश चन्द्र खटीक रात को केंद्रीय सहकारी बैंक मैं चौकीदारी करता हैं। बताया जा रहा कि आज सुबह रमेश चन्द्र बैंक का शटर खोलकर बाहर निकाले। उसके बाद वापस बैंक के अन्दर गए और बैंक के अन्दर वाले गेट के ताला लगाकर सुसाइड कर लिया। बाहर से शव दिखाने देने से मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। 
सूचना पर बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बस्सी अस्पताल पहुंचाया। 
सुसाइड के कारणों का अभी पता नही चल सका हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ