चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंभूपुरा के गांव बामनिया में नव क्रमोन्नत उच्च प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ एवं अतिरिक्त कक्षा कक्षो के निर्माण का शिलान्यास तथा नवीन स्वीकृत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलासिया का शुभारंभ राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसका संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने किया गांव की छात्रा आंचल जाट जिसने 99.25% आठवी कक्षा में प्राप्त किए उन्होंने मुख्य अतिथि का फलासिया में कुमकुम का टीका लगाकर स्वागत किया।
नवरतन जीनगर ने बताया की शुभारंभ एवं शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट ने अध्यक्षता की, जिसमे विशिष्ठ अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य लीला बाई जाट, पूर्व पीसीसी सदस्य रामलाल जाट, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस शांतिलाल डांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ सुरेश जाट, उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस रामस्वरूप जाट, इकाई अध्यक्ष मनोहर लाल जैन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है की चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलासिया शंभूपुरा के साथ पिछले भाजपा शासन ने लीपापोती करते हुए छात्र संख्या के आधार पर राजस्थान के हजारों विद्यालयों को मर्ज कर दिया गया था मर्ज हुए विद्यालय को डी मर्ज करने के लिए तत्कालीन भाजपा विधायक व जनप्रतिनिधियो ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई स्थानीय ग्रामवासियो ने तत्कालीन भाजपा विधायक और जनप्रतिनिधीयो से स्कूल को यथावत रखने की मांग की किंतु स्वयं की रुचि नहीं होने का यह नतीजा यह हुआ कि मर्ज हुए स्कूल हुए को डी मर्ज नही करा पाए राजस्थान में कांग्रेस के सरकार आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व वसुंधरा सरकार के आदेश को बदलते हुए बजट में घोषणा की थी की मर्ज स्कूल को नियमानुसार डी-मर्ज किया जाएगा। 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री के रूप अशोक गहलोत फलासिया पधारे थे तब पूर्व सरपंच विजायराम जाट ने फलासिया को डी मर्ज करने का पुरजोर तरीके से आग्रह किया था जिसको राजस्थान में सरकार आते ही 8 साल से बंद स्कूल का आज पुनः शुभारंभ हुआ जिसकी बेहद खुशी आज हुई है। इसी प्रकार नव क्रमोन्नत विद्यालय बामनिया का शुभारंभ होने एवं अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण होने से छात्र छात्राओं को बैठने की अच्छी सुविधा मिलेगी, उन्होने जनसमूह से आग्रह किया की राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार को 2023 में पुनः रिपीट करे बार बार सरकार बदलने से जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन होने में विराम लग जाता है पूर्व में भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज जो 2013 में बनना चाहिए चूरू चला गया जो कांग्रेस सरकार में वापिस आया इसी प्रकार फलासिया स्कूल को भी भाजपा ने बंद कर दिया था जिसे प्रयासरत रहकर शुरू कराया गया वर्तमान में चंबल जेसी महत्वपूर्ण सौगात पर ब्रेक नही लगे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जेसी योजना निरंतर जारी रहे चित्तौड़गढ़ जिले में 46000 लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है, बीपीएल परिवारों को 500 में गैस सिलेंडर मिले 50 यूनिट बिजली व कृषि बिल माफ हो किसानों को दूध के ऊपर बोनस मिलता रहे इसके लिए कांग्रेस सरकार का रिपीट होना अतिआवश्यक है क्योंकि बार बार सरकार बदलने से विकास के कार्य अवरुद्ध हो जाते है।
समारोह में युवा नेता विक्रम जाट, अर्जुन लाल रायका, महेंद्र जाट, वेनी राम जाट, रामप्रसाद जाट, महेंद्र सिंह, कंवर लाल जाट, अरविन्द जाट, दुर्गेश जाट सरपंच प्रतिनिधि गिलुंड हुकमीचंद चोपड़ा(पप्पू) अविनाश जाट,रतनलाल गुर्जर, मोहनलाल डांगी, रतनलाल डांगी, प्रहलाद जोशी, भेरूलाल जाट जालमपुरा सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह जाट किशनलाल जोशी किशनलाल मेघवाल अकरम हुसैन रतनलाल जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ