चित्तौड़गढ़। वैधानिक तरह से डीपीसी नहीं कर जमादार पदोन्नति प्रक्रिया को पूर्ण कराने पर असंतोष जताते हुए प्रक्रिया कार्यवाही का खुलासा किये जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ चित्तौड़गढ़ ने आयुक्त व सभापति नगर परिषद को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में संगठन ने डीपीसी कराने के दौरान पदोन्नति मण्डल बैठक कार्यवाही की सर्टिफाईड काॅपी संगठन को उपलब्ध कराने, पदोन्नत कर्मचारियों की सूची चस्पा नहीं किये जाने का कारण बताने और सूची प्रकाशन के बाद 15 दिन की आपत्ति दर्ज से पूर्व ही पदोन्नति की घोषणा किये जाने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई।
इस दौरान जगदीश छपरीबन्द, बाबूलाल कल्याणा, दिनेश घावरी, गोपी, शंकर लोठ, राधाकिशन, राजेन्द्र छपरीबन्द, राजेश घावरी, सोनू राठौड़, सागर लोठ सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ