चित्तौड़गढ़। चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमलपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के साथ 6 करोड़ रुपए के अन्य 25 विकास कार्यों जिसमें सीसी सड़क, पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन, सामुदायिक शौचालय, ग्रेवल सड़क निर्माण, कचरा संग्रहन केंद्र, नाला निर्माण आदि कार्यों का उद्धघाटन राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जड़ावत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह चुंडावत, सरपंच संघ के अध्यक्ष एराल सरपंच रविराज सिंह जड़ावत एवं आतिथ्य पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी रैगर, सरपंच संतोषी धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल धाकड़, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह, पूर्व इकाई अध्यक्ष गंगाराम पटेल, पुर्व पंचायत समिति सदस्य राजू भील, समाजसेवी शांतिलाल धाकड, उप सरपंच दिनेश धाकड़, ईकाई अध्यक्ष जीतेद्र रैगर, समाजसेवी सतु रैगर के आतिथ्य में आयोजित हुआ राज्यमंत्री को सभा स्थल मार्ग पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर मंच तक लाया गया जन समूह के सामने 2 दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिन्होने ग्रामवासियों के समक्ष 2023 में कांग्रेस की सरकार रिपीट करने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन महेंद्र शर्मा ने किया।
नवरतन जीनगर ने बताया की कार्यक्रम के उद्बोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि सेमलपुरा में 6 करोड के विकास कार्य एवं 24 करोड़ रुपए चंबल परिजोजना में के साथ 30 करोड़ रूपए इस ग्राम पंचायत में खर्च होंगे, इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास होने से क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आस-पास के गांवों के लोगों को भी प्राथमिक उपचार का लाभ होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि जो भी उनसे मांगा वो उन्होंने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए दिया उन्होंने कहा है की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जीवनदायी योजना है. किसी ने नहीं सोचा था कि 10 लाख रुपए तक इलाज, लिवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज निशुल्क हो सकते हैं लेकिन राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने यह संभव कर दिखाया है. अब हर व्यक्ति गंभीर से गंभीर बीमारी का निशुल्क इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में करा सकता है।
उन्होंने कहा है की राजस्थान में सरकार रिपीट होने जा रही है सरकार विरोधी लहर इस बार नहीं है। राज्य सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के अच्छे काम किए हैं। युवाओं को अच्छा बजट देने वाले है दशकों बाद देखने को मिल रहा है कि सरकार के खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी नहीं है। यह सब सरकार की योजनाओं के कारण है क्योंकि जनता चाहती हैं कि हमारे यहां पर सड़क बने, कॉलेज खुलें, ग्रिड सब स्टेशन बने, एसडीओ ऑफिस खुले, स्वास्थ्य केंद्र खुले, सिंचाई के साधन उपलब्ध हो यह सब कार्य अशोक गहलोत सरकार ने किए है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन कामयाब रहा है आगे होने वाले शहरी ओलंपिक खेल भी शानदार होंगे। मुख्यमंत्री की कोशिश है कि प्रदेशवासियों और सबके सहयोग से हर साल इस ओलंपिक का आयोजन हो। इससे राजस्थान का नाम भी खेलों में पीछे नहीं रहेगा। उनकी मंशा को देखते हुए हमने भी ग्राम पंचायत में डीएमएफटी मद से कई खेल मैदान स्वीकृत कराए है जिससे स्थानीय ग्रामीण प्रतिभाई खिलाडियों को आगे बड़ने का मोका मिलेगा खेल स्टेडियम बनने से उनकी खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी, गहलोत सरकार जनहित में जो फैसले कर रही है भूतो ना भविष्यति ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं के फैसले कोई सरकार नहीं ले सकती है।
युवाओं ने भाजपा छोड़ने का कारण बताते हुए कहा है की भाजपा नेताओं द्वारा महंगाई तथा बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है आगे कहा की, ‘देश में भुखमरी के मुद्दे का समाधान संभव है क्योंकि हमारे किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है, लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठे लोग किसानों को उचित पारिश्रमिक देने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वे बिचौलियों के हितों की रक्षा कर रहे हैं और आम लोगों को महंगाई की खाई में धकेल रहे हैं।आज का युवा शिक्षित है और उसे नौकरी मांगने का अधिकार है भाजपा छोड़ने में राहुल तेली कपिल साहू पवन धाकड़ नारायण गोस्वामी राजू लोहार पुष्प गिरी सत्तू भाट सुरेंद्र भाट प्रकाश धाकड अनिल डांगी देवीलाल गिरी राजू जटिया शौकीन धाकड़ भरत धाकड़ विजय कुमार धनराज डांगी गोपीलाल डांगी सहित अन्य युवा शामिल थे।
इस उद्घाटन शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कांग्रेस संगठन महामंत्री करण सिंह सांखला पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी अभयपुर सरपंच रघुवीर सिंह सोनगर सरपंच मोहनलाल धाकड़ बडोदिया सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा भू आवंटन समिति सदस्य दिनेश सोनी भेरुदास वैष्णव उदयलाल रैगर नेतावल सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह घटियावली सरपंच गोपाल कुमावत कश्मोर सरपंच प्रतिनिधि भारत शर्मा पाल सरपंच श्यामलाल ढोली यूआईटी के रमेश चन्द्र बलाई सुरेश गांछा वार्ड पंचों सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों की उपस्तिथि रही।
0 टिप्पणियाँ