निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा बेस्ट जॉन इंटर यूनिवर्सिटी (महिला) फुटबाल चैंपियनशिप ग्वालियर में भाग लेने के लिए मोहनलाल सुखाडिया यूनिवर्सिटी उदयपुर की टीम में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय पीजी महाविद्यालय निम्बाहेड़ा की पांच छात्राओं निकिता नायक, साहेबा बानो, अलीशा नाज, अनुराधा बीलवाल एवं आरत गज्जर का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, प्राचार्य प्रो. इशाक मोहम्मद, खेल प्रभारी डॉ. श्रीराम शर्मा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 टिप्पणियाँ