चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के भटवारा से चतरपुरा में 1 करोड 8 लाख की लागत से 2.400 किमी सड़क स्वीकृत होने पर ग्राम वासियों ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत के निवास स्थान पर माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया। पुरोहितों का सांवता में एक ही गांव में 4 पीटीआई का सलेक्शन होने पर राज्यमंत्री ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराया।
चतरपुरा ग्रामवासियों की ओर से राज्य मंत्री का आभार प्रकट करने पहुंचे आजाद जी पालीवाल ग्रामवासी लक्ष्मण सिंह सांखला हजारीलाल जोगी किशन लाल जटिया मेघाजी जोगी रामलाल जी पहलाद जटिया भैरू सिंह देवड़ा देवीलाल गुर्जर शैतान सिंह राधेश्याम जटिया ओमप्रकाश जटिया आदि ग्रामवासी साहब का आभार प्रकट करने पहुंचे एवं पुरोहितों का सांवता गांव के एक साथ 4 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ जिस पर चंदन बाला जैन कन्हैया लाल अहीर राजकुमार अहीर संपत अहीर को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ