भदेसर, (माय सर्कल न्यूज @शेलेन्द्र जैन)। भदेसर निवासी श्रीमती रक्षा कुवर पत्नी रणजीत सिंह पवार का बुधवार को भदेसर कस्बे में स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में परिवार जन समाज जन सहित ग्रामीण जनों ने शिरकत की। जानकारी के अनुसार श्रीमती रक्षा कुवर का उदयपुर गीतांजलि अस्पताल में निधन हो गया था। परिवार जनों ने गीतांजलि अस्पताल पर लापरवाही पूर्वक इलाज करने एवं दवा रिएक्शन का आरोप लगाया था। इसी कारण सोमवार को मृत्यु होने के पश्चात सोमवार एवं मंगलवार को परिवार जन समाज जन एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में उदयपुर मुख्यालय पर दोषियों को सजा देने हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया एवं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। तत्पश्चात बुधवार प्रातः उदयपुर से शव को भदेसर लाया गया एवं भदेसर मोक्ष धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा जब घर से प्रारंभ हुई तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। उनकी दोनों बेटियां दीपांशु एवं आयुषी ने माता की अर्थी को कंधा दिया। इतना ही नहीं दोनों बेटियां अंतिम यात्रा में शामिल होकर मोक्ष धाम पहुंची एवं वहां पर अपनी माता की चिता को मुखाग्नि दी।
0 टिप्पणियाँ