Type Here to Get Search Results !

चातुर्मास में सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर एक लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना

भादसोड़ा। चातुर्मास के दूसरे दिवस पर रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सोमवार को गुरु पूर्णिमा होने के कारण एक लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। इसी को लेकर के आयोजन समिति ने व्यवस्था की है।
जानकारी के अनुसार संत अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी महाराज के चातुर्मास प्रवेश के दूसरे दिन अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर अवधेश चैतन्य नगर में संत चातुर्मास के दूसरे दिन रविवार होने के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लग गया। यहां पर प्रातः यज्ञशाला में अवधेश चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में विधि विधान के साथ हवन हुआ।
रविवार को दिन भर अवधेश चैतन्य जी के आवास पर श्रद्धालु आते रहे जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही वही यहां ठहरे हुए शेष 130 संतो के दर्शन के लिए भी कुटिया पर श्रद्धालु पहुंचकर चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव
सोमवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव होने के कारण लगभग एक लाख से ज्यादा भक्तों के संतों के आशीर्वाद लेने हेतु पहुंचने की संभावना जताई जा रही है इसको देखते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, सचिव हेमेंद्र सिंह राणावत, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र जाट, कार्यालय प्रभारी घनश्याम गायरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा, सदस्य महेश जोशी, सरपंच शंभू लाल सुथार, सरपंच कालू लाल गाडरी, कालू लाल सोहन खेड़ा, ऊँकार लाल लोहार, पीयूष सोनी, सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, अनिल चंडालिया, मोती लाल खारोल, किशन लाल गायरी, शंभू लाल गायरी, उदय लाल गायरी, विमल अग्रवाल, भगवान लाल तिवारी, सुरेश चंद्र आचार्य सहित सदस्य एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
राम कथा कल से
चातुर्मास आयोजन स्थल पर मंगलवार से राम कथा का आयोजन राष्ट्रीय संत ब्रह्माश्रमजी महाराज के द्वारा राम कथा प्रवचन किए जाएंगे इसके बाद चतुर्मास काल में  अनवरत कथा प्रवचन भजन सत्संग आदि कार्यक्रम चलते रहेंगे।

साइड स्टोरी...
जगपूरा प्रवेश दिवस के थे यजमान... 
चातुर्मास के लिए संतों के मंगल प्रवेश दिवस के मुख्य यजमान के रूप में बद्रीलाल जाट जगपूरा डेयरी चेयरमैन रहे थे इन्होंने 11 लाख की सहयोग राशि  दी थी तथा प्रवेश दिवस की प्रसादी इन्हीं की ओर से  थी इसी वजह से हवन कुंड पर मुख्य यजमानी के रूप में भी हवन में आहुति दी।
पेयजल व्यवस्था.. 
प्रवेश दिवस पर पेयजल की व्यवस्था आरओ वाटर मैं दयाराम फिटर निवासी गाड़रीयों की ढाणी तथा गीता प्रचार समिति सांवलिया जी का सहयोग रहा वहीं पर 14 टैंकर की पानी की व्यवस्था नरबदीया सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने की। 
24 घंटे रहेगी विद्युत आपूर्ति
चातुर्मास स्थल पर 24 घंटे विद्युत सप्लाई के लिए क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर के द्वारा 12 लाख रुपए की राशि की अनुशंसा की गई अब 1 सप्ताह उपरांत चातुर्मास स्थल पर 24 घंटे विद्युत सप्लाई शुरू हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Add

Bottom Ad