भीलवाड़ा (माय सर्कल न्यूज़ @पंकज पोरवाल)। कंपनी सेक्रेटरी संस्थान ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वन महोत्सव मनाया। संस्थान के अध्यक्ष सीएस अजय नौलखा ने बताया कि सीएस इंस्टीट्यूट ने पटेल नगर स्थित परिसर में वन महोत्सव के तहत वृहद पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें पूरे जुलाई माह में पौधारोपण किया जाएगा जिसके क्रम में पहले दिन पटेल नगर में फल के पौधे लगाएंगे और आगे बेल, नीम, गिलोय, ऑक्सीजन प्लांट जेसे 50 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संस्थान ने जीएसटी डे भी मनाया किसने मुख्य वक्ता सीएस गौरव दाधीच थे। गौरव दाधीच ने जीएसटी कानून में आए हाल के बदलावों, सबसे ज्यादा विवादित बिंदू के साथ ही कानून में ध्यान रखी जाने वाली बारीकियों के बारे में सदस्यो को अवगत करवाया। अंत में आभार सेक्रेटरी अदिति बाबेल ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ