चित्तौड़गढ़ जिले में 79.86 फीसदी मतदान


●सर्वाधिक 85.14 प्रतिशत निम्बाहेड़ा में जबकि न्यूनतम 74.17 प्रतिशत कपासन में

चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव-2023 के तहत शनिवार को हुए मतदान में जिले के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिले की पांचो विधानसभाओं में अंतिम आकड़ों के अनुसार 79.86 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक मतदान निम्बाहेड़ा में 85.14 प्रतिशत तथा न्यूननतम 74.17 प्रतिशत कपासन में रहा। चित्तौड़गढ़ में 79.66 प्रतिशत , बेगूं में 82 प्रतिशत और बड़ीसादड़ी में 78.15 प्रतिशत मतदान रहा। उक्त प्रतिशत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुमानित रूझान है और अंतिम आकड़ों में मामूली संशोधन हो सकता है। जिले की पांचों विधानसभाओं में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। 

समय के साथ बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत
प्रातः 7 बजे मतदान शुरू होने के साथ शुरूआती 2 घण्टे में 9.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धीमी शुरूआत के बाद मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता गया और 11 बजे 24.87 प्रतिशत, 1 बजे 40.96 प्रतिशत, 3 बजे 55.49 प्रतिशत एवं 5 बजे मतदान प्रतिशत 69.68 प्रतिशत पर जा पहुंचा। मतदान समाप्ति तक निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में 79.86 प्रतिशत मतदान का अनुमानित रूझान बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ