चोरी के इल्जाम से आहत होकर मासूम की मां ने सेल्फोस खाकर दुनिया को कह दिया अलविदा

चित्तौड़गढ़। शहर के चामटी खेड़ा क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई जहां चोरी के इल्जाम से परेशान होकर 6 साल
के एक मासूम की मां ने सुसाइड कर लिया। उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में उसकी सांसे टूटी ।
मृतका शादी के बाद से ही अपने पिता के पास रह रही थी। पिता की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार चामटी खेड़ा में निवासरत उदय सिंह भाटी रावणा राजपूत द्वारा रिपोर्ट दी गई। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष
2017 में उसकी पुत्री सोनू कंवर का भीलवाड़ा जिले में नरेंद्र सिंह के साथ विवाह कराया गया था। एक बच्चे के जन्म के बाद सोनू बच्चे को लेकर उनके पास आ गई और तब से उनके पास ही रह रही थी। 24 वर्षीय सोनू कैलाश नगर में किसी व्यवसायी के यहां काम कर रही थी। सोनू कल दोपहर में अपनी मां के साथ मार्केट गई थी। वहां से
घर लौटने के कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। पूछताछ में सोनू कवर ने सेल्फोस खाना बताया। यह सुनकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए और उसे लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां गहन चिकित्सा इकाई में देर रात दम तोड़ दिया। परिजनों के अनुसार व्यवसायी द्वारा सोनू पर चोरी का आरोप लगाया गया था,
उसे लेकर वह परेशान चल रही थी। सूचना पर कोतवाली से सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुनील कुमार हॉस्पिटल पहुंचे जहां परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के अनुसार उसके 6 साल का बच्चा है जिसके लालन-पालन का पूरा भार वृद्ध नाना नानी पर आ चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ