वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उदयपुर संभाग के कई जगहों पर बरसात, दिन में बढ़ी सर्दी



चित्तौड़गढ़। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते प्रदेश के कई इलाकों में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली हैं। बदले मौसम से कई जगहों पर आकाशीय बिजली के साथ हल्की से तेज हो रही हैं। इस बदले मौसम ने दिन में भी सर्दी का अहसास शुरू करवा दिया हैं। 
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से राजस्थान के पांच संभागों में मौसम के पलटने का असर दिखाई देगा। इससे इन संभाग के करीब 27 जिलों में से कुछ में भारी बारिश की होने की संभावना है। भारी बारिश के साथ इन जिलों में ओले और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग शामिल हैं। उदयपुर संभाग में आज सुबह से ही मौसम में परिवर्तन देखा गया। उदयपुर संभाग में कई जगहों पर हल्की से तेज बरसात हो रही हैं। चित्तौड़गढ़ में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और हल्की बरसात हुई। आज राजस्थान के पश्चिमी दक्षिणी राजस्थान में इसका खासा असर देखने को मिल सकता हैं क्योंकि अरब सागर की खाड़ी से हवाओं के साथ पर्याप्त नमी होने की वजह से यह तंत्र अधिक सक्रिय हो रहा हैं।
28 नवम्बर को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आगे खिसकने से मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने के साथ ही उत्तरी हवाओं से सर्दी बढ़ने की संभावना हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ