चित्तौड़गढ़। भाजपा विधानसभा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने बुधवार को चंदेरिया मंडल में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के अवसर पर जनसभाओ को संबोधित करते हुए कहा कि 2018 में झुठ बोलकर धोखाधड़ी कर सत्ता हासिल करने वाली कांग्रेस ने राजस्थान को कर्ज, भ्रष्टाचार अराजकता, बलात्कार एवं तुष्टीकरण की ओर धकेल दिया है। हजार हाथों लूटकर एक हाथ से भोली भाली जनता को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर लूट रहे हैं गहलोत। आज कांग्रेस सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन ने राजस्थान को कर्ज में डूबो दिया। राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल, सबसे मंहगा डीजल, सबसे महंगी बिजली, सबसे ज्यादा बेरोजगार राजस्थान में है। राजस्थान अपराधों में नंबर वन है। ये हम नहीं आंकड़े कह रहे हैं। भाजपा की सरकार आते ही पेट्रोलियम दरों की समीक्षा होगी तथा जनता को राहत दी जायेगी। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त टेक्स से 35,975 करोड़ रुपये तो जुटाए ही। अकेले राजस्थान ने 18 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुकाबले 2000 करोड़ रुपये ज्यादा जुटाए।
विधानसभा के क्षेत्रों में जिन कामों की आवश्यकता होगी वैसा कार्य करेंगे। जंहा सड़क आवश्यक है? जंहा एनीकट आवश्यक है? वाटर लिफ्ट योजना आवश्यक है? ऐसे जरूरी जनहित के ग्राम पंचायत में पंचायत के निवासियों के साथ जो सपने आपने देखे हैं हम सभी मिलकर तय कर सामूहिक निर्णय के कार्यों को प्राथमिकता से करने का प्रयास रहेगा।
पशुपालन, मधुमक्खी पालन, तेलघाणी, वर्मी कम्पोस्ट, पौध शाला, अगरबत्ती निर्माण जैसे ग्राम्य उद्यम प्रारम्भ कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा को क्षेत्र वार विकास का माइक्रो मॉडल बनायेंगे। जल जीवन मिशन की हर घर नल से जल योजना का 100% लक्ष्य पूरा किया जायेगा। कानून व्यवस्था चाक चौबंद की जायेगी ताकि अपराध असुरक्षा पर रोक लग सके। गहलोत सरकार के जंगलराज में पूरे 5 साल सनातनियों पर प्रतिबंध लगाये गये, तुष्टीकरण के लिये समाज को अपमानित किया गया। प्रदेश में सर तन से जुदा के डरावने नारे लगाकर आम नागरिक को अपमानित किया गया। जनसम्पर्क के दौरान राजवी को जगह जगह फलों से तौला गया। राजवी के चन्देरिया जनसम्पर्क के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
0 टिप्पणियाँ