धीरज गुर्जर के समर्थन में प्रियंका गांधी की जनसभा, भाजपा पर साधा निशाना

जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज़ @रविकांत जोशी)। कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में आज दाेपहर काे उपखण्ड के पंडेर ग्राम में जनसभा हुई। सभा मे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व पू्र्व डीप्टी सीएम सचिन पायलट पहुँचे जहा कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने गांधी को भगवान शंकर का त्रिशूल भेट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रियंका गांधी ने सभा में सभी काे राम-राम सा कहर जनता का अभिवादन किया। प्रियंका गांधी ने सभा काे सम्बाेधित करते हुए कहा की धीरज एक नायाब हीरा है जिसे आपको मिलकर आने वाली 25 तारीख को कांग्रेस पार्टी का बटन दबाकर जीता कर इस हीरे को तरासना है। प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं से मिल रही राहत व उपलब्धियां बताते हुए फिर से जहाजपुर कोटडी से धीरज गुर्जर को जीताकर विधान सभा मे भेजे और प्रदेश में कांग्रेस कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपिल की। सभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनिती कर के लोगों काे गुमराह कर वाेट लेकर भूल जाती है । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों की जेब काटकर अडानी और अंबानी की जेब भर रहे हैं। जहां एक और किसान कर्ज के तले मर रहा फिर भी मोदी जी की सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के बजाय उद्योगपतियों और पूंजी पतियों के कर्ज माफ कर रही है। सभा में पायलट ने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि चुनाव आते ही भाजपा के लोगों को भगवान व धर्म याद आ जाते हैं और भोली भाली जनता को गुमराह कर वोट ले जाते हैं और 5 साल तक मुड़कर नहीं देखते। पायलेट ने धीरज गुज्रर काे भारी मताे से जीताकर विधानसभा मे भेजने व प्रदेश मे फिर से काग्रेस की सरकार बनाने की अपिल की। इस दाैरान शाहपुरा काग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर, मांडलगढ़ के विवेक धाकड,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ओबीसी ब्लाक अध्यक्ष मुकेश जाट सहित प्रदेश भर एवं जिले भर से आए कांग्रेस पदाधिकारी एवं नेतागण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ