चित्तौड़गढ़ की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर शिक्षा और विकास का नया आयाम खड़ा करेंगे -राजवी

                                        
 चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने रविवार को भदेसर मंडल के लडेर, धीरजी खेड़ा, अमरपुरा, चापा खेड़ी, भीलों का खेड़ा, जीतावास, दोला बा का खेड़ा, गोपी खेड़ा, नवा घर (लक्ष्मीपुरा), गाडरियों की ढाणी, उडपुरा, भदेसर, ब्यावर आदि गांवों में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर नरपतसिंह राजवी ने कहा कि गरीब के भले और सुरक्षा की गारंटी केवल भाजपा सरकार दे सकती है। चित्तौड़गढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पेपर लीक कर युवाओं का सपना तोड़ने वाली, बलात्कार में अव्वल और भ्रष्टाचार की लाल डायरी वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। गरीब के उत्थान और नारी शक्ति की सुरक्षा की गारंटी केवल भाजपा हो दे सकती है। हर घर नल जल, शौचालय जैसी सोच गरीब की पीड़ा को समझने वाले मोदीजी ही लागू कर सकते हैं। उन्होंने भारी संख्या में एकत्रित हुए ग्रामीणों और कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि किसी के भी बहकावे में आए बिना चित्तौड़गढ़ विधानसभा में हर हाल में कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश में बनने जा रही भाजपा सरकार में चितौड़गढ निश्चित तौर पर अपनी भागीदारी तय करने के लिए मतदान करेगा। इस चुनाव के माध्यम से डबल इंजन की सरकार में हिस्सा बनकर चित्तौड़गढ़ की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ शिक्षा और विकास का नया आयाम खड़ा किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव, मंडल अध्यक्ष राजकुमार सुखवाल, प्रदीप सिंह नाहरगढ़ आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ