श्री साँवलिया सेठ के भंडार से 12 करोड़ 35 लाख से अधिक की निकली राशि, आज भी होगी गिनती

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री साँवलिया सेठ का कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया। पहले व दूसरे चरण की नोटों की गिनती में 12 करोड़ 35 लाख रुपए से अधिक के नोटों की गिनती हुई हैं। शेष नोटों की गिनती गुरुवार को भी जारी रहेगी।
वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार श्रीसाँवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेला के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भंडार खोला गया। इस बार दो महीने बाद श्री साँवलिया सेठ का भंडार खोला गया। मन्दिर मण्डल के अध्यक्ष, प्रशासनिक अधिकारी और मन्दिर मण्डल के सदस्यों के समक्ष श्री साँवलिया सेठ के राजभोग आरती के बाद दानपात्र खोला जाता हैं। अमावस्या को खोले भंडार में पहले दिन हुई नोटों की गिनती में 5 करोड़ 58 लाख 30 हज़ार रुपए की गिनती हुई। मंगलवार को अमावस्या को देख कर नोटों की गिनती नही की गई। वही आज दूसरे चरण की गिनती शुरू की जिसमें 6 करोड़ 77 लाख 76 हज़ार रुपए के नोटों की गिनती हो सकी। अभी सोने-चांदी का वजन करना व मनी ऑर्डर समेत नोटों व खुल्ले पैसों गिनती बाकी हैं। वही गुरुवार को भी शेष नोटों की गिनती का काम जारी रहेगा। भंडार से खोले गए नोटों की गिनती के लिए मन्दिर मण्डल सदस्यों के अलावा बैंकों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

●दुसरे राज्यों से आते बड़ी संख्या में श्रद्धालु

श्री सांवरिया सेठ का मंदिर चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित हैं। श्री साँवलिया सेठ मन्दिर में दर्शन के लिए रोजाना सैंकड़ों श्रद्धालुओं का तांता दर्शन के लिए लगा रहता हैं। मेवाड़ के अतिरिक्त मालवांचल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री साँवलिया सेठ के दर्शन करने पहुंचते हैं। वहीं श्री सांवरिया सेठ की महिमा अब महाराष्ट्र कर्नाटक और गुजरात तक पहुंच गई। हर साल यहां तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी पर भव्य मेला का आयोजन होता हैं जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ