चित्तौड़गढ़। केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और गांव-गांव में सभी पात्रों तक इन योजनाओं के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए भाजपा मुस्तैद नजर आ रही है। गुरुवार 14 दिसंबर को 2 बजे चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति सभागार में जिला परिषद सीईओ एवं यात्रा की जिला नोडल अधिकारी व भाजपा के जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट के नेतृत्व व अध्यक्षता में जिले के सभी मंडलों के संयोजक एवं सहसंयोजकों की बैठक रखी गई है जिसमें यात्रा के रूट यात्रा की कार्य योजना लाभार्थियों की अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन आदि बिंदुओं पर प्रशासन और संगठन की तैयारी पर चर्चा होगी। जिला संयोजक नरेंद्र पोखरना ने बताया कि मोदी की गारंटी वाली यात्रा गांव-गांव जाएगी तथा सरकार की 17 प्रकार की योजनाओं का विभिन्न विभागों द्वारा प्रचार प्रसार और इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रहे पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, जिला परिषद एसीईओ राकेश पुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले के सहसंयोजक शिरीष त्रिपाठी ने जिलाधीश कार्यालय में बैठक की। एसीईओ राकेश पुरोहित ने अब तक की तैयारी के बारे में जानकारी दी। भाजपा ने मंडल स्तर पर यात्रा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन और इसकी सफलता के लिए संयोजक व संयोजक नियुक्त किये। यात्रा में जन सहभागिता के लिए कार्यकर्ताओं एवं लोगों को आमंत्रण देंगे चौपाल बैठकों, पत्रकों, होर्डिंग और सोशल मीडिया आदि का प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि जो भी वंचित पात्र हैं उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला सहसंयोजक शिरीष त्रिपाठी ने बताया कि यात्रा को लेकर पूरे जिले में जन जागरण अभियान चला जाएगा। यात्रा 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी जो 25 दिसंबर तक जारी रहेगी। यात्रा के दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पड़ाव पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम यात्रा का स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात प्रधानमंत्री के संदेश को सुनाया जाएगा वहां उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत के संबंध में संकल्प दिया जाकर यात्रा के संबंध में मूवी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मेरी कहानी मेरी जुबानी के सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा करने, सतत कृषि गतिविधियों के प्रदर्शन, ड्रोन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर चर्चा सांस्कृतिक कार्यक्रम में धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत एवं स्वयं सहायता समूह विद्यार्थियों व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन, उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं स्थानीय खिलाड़ियों आदि का सम्मान, प्रशंसा पत्र देना, ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्धियां की शत प्रतिशत लैंड डिजिटलीकरण, ओडीएफ, जल संसाधन मिशन आदि की उपलब्धियों की समारोह पूर्वक सराहना आदि गतिविधियां होगी। यात्रा में आयुष्मान भारत, पीजेएवाई, प्रधानमंत्री बालिका कल्याण, अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, सीसीसी, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम नैनो उर्वरक जैसी योजनाएं सहित सिकल सेल, एनिमलिया उन्मूलन, मिशन एकलव्य, मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन, छात्रवृत्ति योजनाएं, वन अधिकार, स्वामित्व व्यक्तिगत एवं सामुदायिक भूमि जैसी जनजाति क्षेत्र की विशिष्टताओं पर भी फोकस होगा।
0 टिप्पणियाँ