जाड़ाना ग्राम पंचायत का सरपंच 2 लाख 40 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा

चित्तौड़गढ़
जाड़ाना सरपंच 2 लाख 40 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा,
कब्जाशुदा भूखण्ड का पट्टा बनाने की एवज में मांगी रिश्वत,
परिवादी से कुल 3 लाख 40 हज़ार रुपए की मांग कर रहा था सरपंच संजय सुखवाल,
परिवादी से एक लाख रुपए पहले ही ले लिए थे पट्टा बनाने की एवज में,
आज 2 लाख 40 हज़ार की रिश्वत लेते एसीबी ने धर दबोचा सरपंच को,
राशमी पंचायत समिति के जाड़ाना ग्राम पंचायत के सरपंच संजय सुखवाल को किया गिरफ्तार,
चित्तौड़गढ़ एसीबी ने की कार्यवाही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ