नेत्र व अंधता चाँच शिविर आगामी 24 दिस्बर काे


जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज @रविकांत जोशी)। अखिल विश्व गायत्री परिवार स्वास्थ्य सेवा समिति जहाजपुर एवं गोमाबाई नेत्रालय नीमच व जिला अंधता निवारण समिति शाहपुरा, भीलवाड़ा की प्रशासनिक अनुमति से 19 वां विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर दिनांक 24 दिसंबर रविवार को होने जा रहा है। यह शिविर गौतम आश्रम जहाजपुर मे होगा। शिविर में प्रातः 9 बजे से दिन में 2 बजे तक पंजीयन होगा। इस शिविर में सभी नेत्र रोगियो का निशुल्क परीक्षण किया जावेगा तथा शिविर में ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद आपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण गोमाबाई नेत्रालय में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किए जाएंगे। ऑपरेशन पश्चात फॉलोप्स निर्धारित दिनांक को गोमाबाई विजन सेंटर जहाजपुर पर ही किए जाएंगे। इस शिविर में रोगियों को ले जाने व ऑपरेशन पश्चात लाने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।यह जानकारी  शिविर प्रभारी दिनेश उपाध्याय ने बताया है कि आपरेशन योग्य पाये गए मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय में निर्धारित दिनांक को निशुल्क किए जाएंगे। इस शिविर को सफल बनाने के लिए  तहसील क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसमें प्रचार प्रभारी  बाबूलाल  मीणा ने बताया कि कैलाश चंद्र त्रिपाठी, राधेश्याम पचोली, बालकिशन नागोरी, भगवान पंचोली, रोड लाल गोड, मदन पांचाल ,हरि प्रसाद मूंदड़ा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है।साथ ही सभी से आग्रह किया जाता है कि इस शिविर मे जरूरत मंद मरीजो को  भिजवा कर पुण्य के भागीदार बने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ