चित्तौड़गढ़। आशा दीदी ब्रह्मा कुमारीज प्रताप नगर सेवा केंद्र पर वार्षिकोत्सव मनाया गया। सेवा केंद्र की संचाली का राजयोगिनी आशा दीदी ने बताया कि आज सेवा केंद्र को 27 वर्ष पूरे हो रहे हैं उन्होंने बताया कि परमपिता परमात्मा शिव जो हम सभी आत्माओं के सच्चे सच्चे माता-पिता बंधु सखा है। उनकी याद से हम सभी आत्माएं स्वयं को कितना भाग्यशाली अनुभव करते हैं क्योंकि हम सभी ईश्वरी पढ़ाई से नर से नारायण और नारी से लक्ष्मी बनने की जो शिक्षा हम ले रहे हैं और राजयोग मेडिटेशन के द्वारा अपनी आत्मिक शक्तियों को और सर्व देवी संस्कारों से स्वयं को सज रहे हैं। इससे शहाजी हमारे जीवन से अज्ञान अंधकार दूर हो चुका है और हम अपनी आत्मिक उन्नति करते जा रहे हैं। उन्होंने सभी भाई बहनों को आज के शुभ दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी परमात्मा संतान पदम पदम भाग्यशाली है कि आप अपने जीवन को कौड़ी से हीरे तुल्य बनाने के लिए रोज पढ़ाई पढ़ते हैं।
मीना दीदी शिवली दीदी मधु दीदी सभी ने इस स्थापना दिवस पर सभी भाई बहनों को ईश्वरी दुआएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी अपने आप में रोज सुबह उठते ही दोहरे की आज का मेरा दिन बहुत अच्छा है। भगवान सर्वशक्तिमान मेरे साथ है मुझ पर ढेर सारा आशीर्वाद और परमात्मा प्यार है मेरे पास जो कुछ भी है। उसके लिए मैं प्रकृति को और परमात्मा को धन्यवाद देता हूं मैं सर्वश्रेष्ठ आत्मा हूं जो हुआ मेरे लिए बहुत अच्छा है जो हो रहा है। वह भी बहुत अच्छा है ऐसे विचारों से अपने दिन की शुरुआत करें और अपने मन को सदा शांत और खुश रखें कार्यक्रम में बैंक से रिटायर्ड बीके बाल किशन भाई ने एक सुंदर कविता प्रस्तुत की सुभाष भाई ने आदरणीय दीदी के प्रति अपने अपने विचार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी ने कैंडल लाइट जलाकर केक कटिंग करके स्थापना दिवस मनाया और उसके पश्चात सभी को प्रसाद बांटा गया।
0 टिप्पणियाँ