हजरत बेकल गयावी का 32 वां उर्स 22 से होगा

शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी)। कौमी एकता के प्रतीक हजरत बेकल गयावी का 32 वां उर्स 22दिसम्बर शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसको लेकर शाहपुरा में तैयारियां शुरू कर दी है। 
दरगाह कमेटी के सदर हाजी सद्दीक हुसैन पठान ने बताया कि शाहपुरा में हजरत सैयद बेकल गयावी सांप्रदायिक सौहार्द के लिए जाने जाते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे चादर शरीफ का जलसा ग्रीन मदीना मस्जिद से शुरु होकर नसिया रोड दरगाह शरीफ पहुंचेगा। इस बार बीगोद का स्पेशल बैंड भी अपना प्रदर्शन करेगा। रात्रि 9 बजे कव्वाली कार्यक्रम होगा। 23 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे कुल की रस्म शुरू होगी। उसके बाद उर्स का समापन होगा। इस वर्ष उर्स में मशहुर कव्वाल रामपुर यूपी के सरदार हसन मौलाई एवं कव्वाल हिफजुर्ररहमान कोटा अपना कलाम पेश करेंगे। उल्लेखनीय है कि उनके उर्स में हिंदू-मुस्लिम बड़ी तादाद में आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ