कार से पकड़ी 4 किलो अफीम, दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ ने कार्यवाही करते हुए एक ऑल्टो कार से 4 किलो अफीम पकड़ी हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के अधीक्षक निवारक अमर सिंह कनौजिया ने बताया कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा  नेशनल हाइवे पर स्थित आजोलिया का खेड़ा के पास एक ऑल्टो कार को रुकवा कर तालाशी ली। कार में दो व्यक्ति बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर दो थैलियों में अफीम पकड़ी जिसका वजन 4 किलो हुआ।
कार में सवार रादू लाल पिता गोकुल रेबारी और पुष्कर पिता अम्बा लाल लौहार निवासी अरनोदा को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों आरोपी अफीम को आगे सप्लाई करने जा रहे थे। पकड़े गए दोनों आरोपी अरनोदा गांव के रहने वाले हैं।
न्यायालय में पेश किया गया जहां दोनों आरोपियों को रिमांड पर सौंपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ