चितौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में मनोनीत 8 कांग्रेस पार्षदों में सामूहिक इस्तीफे सौंपे हैं। देश में सरकार बदलने के साथ ही राजनैतिक नियुक्तियों के तहत चितौड़गढ़ नगर परिषद में मनोनित पार्षद पदों पर नियुक्त रणजीत लोट, दिनेश जायसवाल, यूसुफ भैया, कमल गुर्जर, उमा सुराणा, अनिल भड़कतिया, राजेंद्र मूंदड़ा और आरिफ अली ने पर स्वैच्छा से अपने पदों से इस्तीफा दिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर नियुक्ति दी थी।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को उनके निवास स्थान पर सभी मनोनित 8 पार्षदों ने अपना इस्तीफा पत्र सौंपते लिखा कि हम प्रार्थीगण कांग्रेस पार्टी के सकिय सदस्य है तथा पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर आपने हम प्रार्थीगणों को कांग्रेस राजस्थान सरकार में नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में मनोनित पार्षद के पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की हम सभी ने पूर्ण कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से उक्त पद पर कार्य किया है। वर्तमान में वर्ष 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव हुए उसमें कांग्रेस की सरकार बदल जाने से हम प्रार्थीगण अपने पद की गरिमा बनाये रखते हुए अपनी स्वैच्छा से सामुहिक इस्तीफा दे रहे है जिससे स्वीकार किया जाए।
0 टिप्पणियाँ