आवश्यक मरम्मत के चलते 8 घण्टे बिजली बंद रहेगी


कपासन। आवश्यक मरम्मत के चलते कल कपासन व भोपालसागर, आकोला, सिंहपुर, हथियाना, उमण्ड फीडर में 8 घन्टे तक बिजली बंद रहेगी। कपासन क्षेत्र में 132 केवी कपासन जीएसएस पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 132 केवी जीएसएस कपासन, 132 केवी जीएसएस भोपालसागर, 33 केवी फीडर भोपालसागर, आकोला एवं ताना, कपासन सिंहपुर, हथियाना, उमण्ड में सप्लाई बंद रहेगी। एईएन अंकुल जैन ने बताया कि  सभी क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 8 घंटे बिजली बंद रहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ