चित्तौड़गढ़। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर 06 दिसम्बर को मनाए जाने वाले गृह रक्षा स्थापना दिवस की श्रृंखला में शनिवार को स्वयं सेवकों के मध्य रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता करवाई गयी। स्वयं सेवको द्वारा आपस में टोलियां बनाकर कम्पनी कमान्डर आशाराम आचार्य के निर्देशन में प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई। प्रतियोगिता में विजेता प्रताप दल की टीम रही व उप विजेता शिवाजी दल की टीम रही। कार्यक्रम के नव नियुक्त आरक्षी सताराम, अखिल कुमार, पृथ्वी सिंह, हितेन्द्र सिंह ऑनरेरी, राधाकिशन, मनोज कुमार, कमलेश तेली एवं स्वयं सेवक, वर्दीधारी स्टॉफ उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ