नई दिल्ली। सचिन पायलट को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी हैं। पायलट को कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव बनाया गया हैं। अब तक पायलट कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य थे। अब उन्हें राजस्थान के बाहर जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी काे पंजाब प्रभारी के पद से हटा दिया है। राजस्थान के सह प्रभारी सचिव रहे देवेंद्र यादव को पंजाब प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संगठन की नई नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ