घना कोहरा एवं सर्द हवाओं ने ठिठुराया, अलाव का सहारा ले रहे हैं लोग

जहाजपुर, (माय सर्किल न्यूज @रविकान्त जोशी)। पिछले तीन दिनों से कस्बे में घना कोर छाया हुआ है एवं पश्चिमी विभाेक्ष के चलते कस्बे में शीत लहर की ठन्डी हवा भी चल रही है। जिसके चलते  लोगों को ठिठुरन गलन की सर्दी महसूस हो रही हैं। सर्द हवाओं के चलते लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और घने कोहरे के बीच आमजन जगह-जगह अलाव जलाकर सर्दी  व ठीठुरन से बचने का जतन करते नजर आ रहे हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ