चित्तौड़गढ़। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या की जीत की मनोकामना पूरी होने पर विधानसभा क्षैत्र के अनेको गांवो में लोगों द्वारा अपनी मांगी गई मन्नते पूरी करने का दौर जारी है। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के विधानसभा चुनाव में विजयी होने को लेकर विधानसभा क्षैत्र के अनेक लोगों ने विभिन्न प्रकार की मन्नते मांग रखी थी। रविवार को मतगणना के पश्चात विधायक आक्या की जीत का समाचार सुन लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। विधानसभा क्षेत्र के समूचे गांवों में खुशीयां मनाई गई। अनेक लोेगो ने अपनी मांगी गई मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी मन्नते पूरी की। विधानसभा क्षैत्र के अनेक युवाओ ने विधायक आक्या की जीत होने तक चप्पले नही पहनने का संकल्प लिया था। अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में दर्शन किये इसके पश्चात विधायक आक्या के आग्रह पर सभी ने चप्पले पहनकर अपनी मन्नत पूर्ण की। ग्राम लालजी का खेड़ा से महिलाओ ने सांवलियाजी तक व ग्राम घोसुण्डी से बड़ी संख्या में महिलाओ ने कालिका माता मंदिर तक पेदल यात्रा की। इसी प्रकार ग्राम मानपुरा से कालिका मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली गई। ग्राम अमरपुरा से बड़ी संख्या में ग्रामीण झुणजी व पाल से ग्रामीणों का जत्था पैदल सांवलियाजी तक पहुंचा। अनेकों ग्रामों में विधायक आक्या की जीत पर मंदिरो में भजन किर्तन का दौर जारी रहा।
0 टिप्पणियाँ