●स्टेडियम में सीढ़ियां निर्माण की घोषणा
बेगूं (माय सर्कल न्यूज़ @ महेन्द्र धाकड़)। बेगूं उपखंड क्षेत्र के नयागांव में टाईगर क्लब द्वारा तृतीय पंचायत स्तरीय जुनियर एवं सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक समस्त ग्रामवासीयों द्वारा आयोजित की जा रही है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में रात्रि को क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने प्रतियोगिता में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान विधायक पहुंचे तो ग्रामीणों में खास उत्साह नजर आया ग्रामवासियों को मतों से विजय दिलाने पर सभी मतदाताओं गांव के ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। वॉलीबाल प्रतियोगिता में विधायक द्वारा स्टेडियम में दर्शकों के लिए बैठने की सीडिया निर्माण करवाने की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में ग्रामवासियों द्वारा विधायक धाकड़ को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। समिति सदस्य अवधेश धाकड़ ने बताया की सीनियर विजेता को 15 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, एवं जूनियर टीम विजेता को 5 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होगा।
खिलाड़ी 4 जनवरी से 7 जनवरी को आयोजित होने वाली 68वीं सीनियर राज्य स्तरीय वालीवॉल प्रतियोगिता बाडमेर में भाग लेगें। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शंभुलाल धाकड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओंकार लाल धाकड़, पूर्व उप प्रधान कैलाश धाकड़, पंचायत समिति सदस्य संजय जैन, आवालहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि निलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ