संघ समर्थित कोठारी ने ढ़हाया भाजपा का गढ़

भीलवाड़ा, (पंकज पोड़वाल)। भीलवाड़ा शहर विधानसभा क्षेत्र से पिछले 15 वर्षो से विजयी भाजपा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी को कड़ी टक्कर देकर 11 हजार मतों से जीत दर्ज की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल एवं वैचारिक परिवार से समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी ने हराकर पिछले 15 वर्षो से भाजपा के बने गढ़ को ढहा दिया है। सूत्रों के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी का खुले तौर पर समर्थन करने एवं साथ देने के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ड़ाड तथा पूर्व शहर अध्यक्ष भाजपा कन्हैया लाल स्वर्णकार को पार्टी ने निष्कासित तक कर दिया था। भीलवाड़ा शहर में सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण वर्ग से होने के बाद भी ब्राहम्ण मतदाताओं ने इस बार खुल कर प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी का जमकर खुले आम विरोध करते हुए वैश्य वर्ग के निर्दलीय प्रत्याशी कोठारी के पक्ष में मतदान कर अवस्थी को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी के अनुसार निर्दलीय अशोक कुमार कोठारी को 70095,कांग्रेस से ओमप्रकाश नाराणीवाल को 59317, भाजपा से विट्ठलशंकर अवस्थी को 55625, बसपा से कल्पना रेणू चन्नाल को 558,एसडीपीआई के अब्दूल रज्जाक अंसारी को 2309,आरटीओआरपी के पवन कुमार को 193,निर्दलीय अनुराग आडोत को 381, कमलेश मंडोवरा को 412,जमना नाथ का 171, दिनेश कुमार लोहार को 261,देव कुमार पाल को 293 व विवेक सुखवाल को 215 मत मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ