डीब्रीफिंग के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन



●जिला निर्वाचन अधिकारी सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी हुए शामिल


चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव 2023 में किये गये कार्यों की डीब्रीफिंग के संबंध में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में इलेक्टोरल रोल की शुद्धता, मतदान बूथ, मतदान पूर्व दिवस और मतदान दिवस स्वीप गतिविधियां, प्रेषण एवं प्राप्ति केन्द्र प्रबंधन, इपिक कार्ड वितरण, मीडिया और राजनीतिक प्रतिनिधियों का प्रबंधन, पोस्टल बैलेट प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंधन सहित चुनाव संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा - निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी धायगुड़े स्नेहल नाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा, मुकेश कुमार तहसीलदार हर्षित शर्मा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ