शनि महाराज आली के दानपात्र से निकली साढ़े 14 लाख से अधिक की भेंट राशि


शनि महाराज आली (माय सर्कल न्यूज़@ गजेंद्र सिंह राणावत) मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्रीशनिमहाराज आली के मासिक भण्डार से 14 लाख 69 हजार 78  रूयय की भेंट राशि निकलीं जिसमें 12 ग्राम सोने की चेन और चांदी का पेन भी निकला अभी चिल्लर की गिनती बाकी है। तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनिमहाराज आली में महिने में एक बार अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भण्डार खोलें जातें हैं। तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि तीर्थ स्थल के मासिक भण्डार से बधुवार सुबह कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर, संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाट आदि की मौजूदगी में खोलें गए जिनमें मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर तेल कुंड के भण्डार खोलकर भेंट राशि निकाली गई। अभी चिल्लर की गिनती बाकी रहे गई है। इस अवसर पर कमेटी सदस्य मौजूद रहे सदस्य संजय शर्मा रतन सुथार गोपाल सुथार, भेरूलाल गाडरी, भगवान लाल गाडरी, कालू कीर, देवी सिंह चारण, नारायण, गणेश जाट, उदराम जाट, नारायण सिंह, किशन सिंह, पहलाद वैष्णव, हीरादास का आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ