जहाजपुर (माय सर्किल न्यूज @रविकान्त जोशी)। अयाेध्या नगरी में आगामी 22 जनवरी काे हाेने जा रहे रामलला की प्रतिमा व मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा आयाेजन काे लेकर आज हिन्दू संगठनों द्वारा नगर में घर-घर पीले चावल बाट समाराेह मे भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया। इस माैके पर आज हिन्दू संगठनाे द्वारा दाेपहर दाे बजे बागर के बालाजी के मन्दिर मे बैठक की गई जिसमे 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्र, अक्षत आज से 10 जनवरी तक हर घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया । बाद ढाेल नगांडाे के साथ यात्रा निकली जाे बस स्टेन्ड, सदर बाजार, नाै चाैक, सहित नगर मे प्रतिष्ठा समारोह मे पहुँचने के लिए निमंत्रण पत्र, अक्षत देकर आमंत्रण दिया। इस दाैरान मनाेज सर्राफ, शशिकांत पत्रिया, ओम साैनी, कृष्ण गाेपाल जाैशी, जगदीश लखारा, विनाेद जाैशी सहित कई लाेग माैजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ