ड्राईवरों के खिलाफ बनाये कानून को निरस्त करने की मांग


●जिलेभर के समस्त टेक्सी ड्राईवर, ट्रक ड्राईवर, बस ड्राईवर, कन्क्टडर, खलासी, ऑटो चालकों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

चित्तौड़गढ़। ड्राईवरों के खिलाफ भारत सरकार द्वारा लाए गए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर सम्पूर्ण भारत में किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते स्थानीय ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक), भारतीय ऑटो चालक यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के समस्त जिलेभर के टेक्सी ड्राईवर, ट्रक ड्राईवर, बस ड्राईवर, कन्क्टडर, खलासी, समस्त ऑटो चालक द्वारा कलेक्ट्री पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

दिये गये ज्ञापन में बताया कि भारत सरकार द्वारा गत दिनों कानून लाया गया जिसमें कहीं पर भी दुर्घटना घटित होने पर मौके से अगर ड्राईवर उसे अपने हाल में छोड़कर चला जाता है तो उसको 5 लाख का जुर्माना व 10 वर्ष की सजा का प्रावधान रखा गया है जो कि ड्राईवरों के साथ सरासर अन्याय है। ड्राईवरों के खिलाफ लाये गये इस कानून को शीघ्र ही वापस लेने की मांग की गई। 5 जनवरी तक कोई निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जाता है तो 6 जनवरी से समस्त संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ऑटो रिक्शा चालक यूनियन (इंटक) जिलाध्यक्ष अय्युब अली जाफरी, विमल चंद जैन, जिला उपाध्यक्ष मुश्ताक अली, संगठन मंत्री नारायण सिंह, मुकेश जयसवाल, गफूर मोहम्मद के साथ ही भारतीय ऑटो चालक यूनियन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल मारू, नगर अध्यक्ष जसपालसिंह अरोड़ा, कोषाध्यक्ष गगन दामानी, नगर उपाध्यक्ष जब्बार भाई, कन्हैयालाल यादव, नगर महासचिव सतीश शर्मा, नगर संरक्षक अनिश खान, रशीद खान, बाबू खां (गब्बू), मुबारिक हुसैन, उस्मान मेव आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ