दीवाना शाह की दरगाह में चन्द्र दर्शन के मौके पर उमडे़ जायरीन

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. की दरगाह शरीफ पर चन्द्र दर्शन के मौके पर उमडे़ जायरीन एवं शुक्रवार को हजारों लोगों ने औलिया मस्जिद एवं अहाता ए नूर में जुम्आ की नमाज अदा की।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार जुम्आ को चाँद रात होने से दिन-भर जायरीने दीवाना का आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। चादर शरीफ, फूल, इत्र पेश करने के लिए लम्बी-लम्बी कतारे लगी। महफिले मीलाद, महफिले समां का दौर दिन-भर अहाता ए नूर मे चलता रहा। शाम को चिराग बत्ती के समय हुजूर स.अ.व. एवं बुजुर्गो के वसीले से मुल्क मे अमनो-सुकून की दुआ की तो हजारो लोगो की जुबान से आमीन-आमीन की सदा से दरगाह परिसर गूंज उठा। चाँद के दीदार कर एक-दुसरे से गले मिलकर चाँद की एवं उर्से गरीब नवाज र.अ. की मुबारक बाद पेश की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ